Super Chat क्या है और इसे कैसे चालू करे

Super Chat क्या है और इसे कैसे enable करे अपने YoutuYo channel पर

हेलो दोस्तो अगर आप अभी तक नहीं जानते क्या shuper chat और इसे कैसे enable करे तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्युकी ये आज के जमाने में यूट्यूब लाइव स्ट्रमिंग देखने और करने वालो के लिए अति आवश्यक है।

Super chat है कया?

Super chat एक तरह का (donation) तोहफा है, जो कि हमें कोई तरह का ज्ञान या खुशिया प्राप्त होती हैं।  तो हम खूब हो कर उन्हें कुछ तोहफा (पैसा) देते हैं। अब हम super chat देंगे कैसे ? तो दोस्तों ये फीचर हमरे youtube के live stream में देखने को मिलता है । जो कोइ भी Youtube पर live stream करता है उसे मिलता है। जैसा की आप ने youtube पर live game play देखें होंगे जिसमें उन्हें आप या कोइ ओर उन्हें super chat देते हैं। ओर ये काफी अच्छी बात है।

इसे चालू (enable) करने के कुछ शर्ते

तो दोस्तों इसे चालू (enable) करने के लिए कुछ term and condition है, जो कि आपके चैनल पर होना अतिआव्यक है।
  1. आपके चैनल पर 1000 subscribers होना चाहिए।
  2. आपके चैनल का मुद्रीकरण ( Monetization on) चालू होना चाहिए।
  3. आपके चैनल पर कोई copyright या community guideline strike नहीं होना चाहिए।
तो अगर आपके चैनल पर ये सभी चिझ सही से है तो आपके चैनल super chat enable होना अगर ये सभी नहीं है तो आप इंतजार कर लिजिए, आपका हो जाएगा।

अब आप इसे कैसे चालू (enable) करे

दोस्तों आप तो जानते ही होंगे ये enable करने का ऑप्शन कहा पर मिलता है अगर नहीं पता तो आपको करना क्या है। आपको अपना अपने ब्राउज़र पर चले जाना है ओर आपको अपने चैनल वाले ईमेल आईडी से लोग इन कर देना है, फिर आपको desktop site पर ओपन करना है भीर आपको अपने चैनल पर चले जाना है फिर नीचे दिए गए अनुसार
इसके बाद आपको अपने चैनल पर चले जाना है ऐसे तो आपको पता ही होगा किस तरह करना है फिर भी मै आपको बता देता हूं।

इसके बाद आपको मिलेगा super chat enable करने का ऑप्शन।

Enable पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की ओर देखना है आपको एक फार्म मिलेगा जिसको आपको भरना है । जो मै बता देता हूं।

फ्रॉम को किस तरह भरना है।  

  • सबसे पहले Full Name में आपको अपना नाम लिख देना है।
  • फिर आपको Tital में अपने चैनल का नाम लिखना है।
  • Email Adress में आप जिस Email से अपना यूट्यूब चैनल बनाए थे आपको वहीं ईमेल डालना है।
  • अपना Phone Number डाल दे ।
  • Company Name में आपको अपना चैनल का नाम लिखना है।
  • इसके बाद आप नीचे टिक लगा दे ।
  • ओर फिर आप  I accept पर क्लिक कर दे।
तो बस इसी तरह आप अपने यूट्यूब चैनल का super chat चालू कर सकते है।
Prem Kumar ✔️

Hi guys, Mai Prem aap sub ka sawagt karta hu apne es blog subkuchsikhe.in me, Friends es blog par aapko Tizen phone, Bihar Board results, Online Earning, YouTube Tips, AdSense, blogging & Technology se related post dekhne ko milega to jarur mere blog ko subscribe Kare. Thanks for visiting youtube instagram twitter facebook amazon

Post a Comment

Previous Post Next Post