Biharboard Intermediate results Date आ गया है

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट दिन जारी हो गई है


बिहार बोर्ड 12th दिन जारी हो गई है, कल यानी शनिवार को 1:00PM को घोषित किया जाएगा। वही इंटरमीडिएट परीक्षाफल प्रकाशन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के आर• के महाजन द्वारा 30 मार्च को दोपहर के 1:00 बजे समिति के सभागार से वार्षिक परीक्षा फल की घोषणा होगी।

आपको तो पता ही होगा इस साल


आपको बता दें कि इस साल इंटर यानी (12th) की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी। इस बार परीक्षा में कुल 13,15,371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से कुल 7,62,153 छात्र और 5,53,198 छात्राएं हैं। बोर्ड ने परीक्षा के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में कुल 1339 परीक्षा केंद्र बनाए गये थे। वही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए थे।

पिछले साल विद्यार्थी


आपको को बता दे कि पिछले साल यानी 2018 में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 52.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स का पास प्रतिशत 63.12, कॉमर्स का 91.32 और साइंस का पास प्रतिशत 44.71 प्रतिशत था। 2018 में ओएमआर शीट में आई गड़बड़ियों के चलते इंटर के नतीजे 6 जून और मैट्रिक के नतीजे 26 जून को घोषित किया गया था। इस बार पहली बार मार्च महीने में नतीजे जारी हो रहे हैं। 


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) हर वर्ष मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित करता है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2019 और बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2019 का आयोजन फरवरी, 2019 में कराया जाएगा। हर वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक में करीब 18 लाख और इंटर में करीब 12 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा ले
Prem Kumar ✔️

Hi guys, Mai Prem aap sub ka sawagt karta hu apne es blog subkuchsikhe.in me, Friends es blog par aapko Tizen phone, Bihar Board results, Online Earning, YouTube Tips, AdSense, blogging & Technology se related post dekhne ko milega to jarur mere blog ko subscribe Kare. Thanks for visiting youtube instagram twitter facebook amazon

Post a Comment

Previous Post Next Post